
बिजली के तारों मे फाल्ट होने से किसान की खड़ी फसल मे लगी आग किसान को हुआ नुकसान
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Mar 12, 2025
- 877 views
तलेन । नगर तलेन से लगभग 4 किलोमीटर दूर तलेन पढ़ाना मार्ग पर स्थित ग्राम लाटाहेडी मैं दोपहर 12:00 बजे कृषक रामकिशन यादव के खेत की गेहूं की खड़ी फसल लगभग एक से डेढ़ बीघा में विद्युत के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई गेहूं की फसल नष्ट हो गई नगर परिषद तलेन की फायर ब्रिगेड पहुंच कर आग पर काबू पाया नहीं तो आसपास की खड़ी फसल में भी काफी नुकसान हो जाता तथा आसपास के खेत वाले किसान भाइयों ने भी आग बुझाने में अपना सहयोग प्रदान किया. वही दिन मे बिजली बंद करने की मांग को लेकर लाटा हेड़ी रेठानी तलेन के किसान विद्युत मंडल मे एकत्रित हुए बिजली व्यवस्था मे बदलाव करने का आवेदन जे ई पवन सिंह को दिया वही आवेदन मे कहा गया की बिजली व्यवस्था सुबह 10 बजे तक दी जावे एवं ग्राम मे पदस्थ बिजली लाइन मेन को हटाने की मांग की गयी कहा समय पर काम नहीं करता है एवं फोन भी रिसीव नहीं करता है वही इस मौके पर कई किसान उपस्थित थे.
रिपोर्टर