
बिहार सरकार के मंत्री ने कई कार्यो का किया निरीक्षण और की संवाद कक्ष में बैठक
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Mar 12, 2025
- 9 views
जिला ब्यूरो चीफ अंकित कुमार उर्फ आकाश साहू की रिपोर्ट
शिवहर- बिहार सरकार के अनुसूचित जाति-एवं जनजाति कल्याण विभाग मंत्री जनक राम ने शिवहर जिला में भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जिला के अतिथि गृह शिवहर में पार्टी के अधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात किया गया । इसके बाद शिवहर जिला के सभी विकास मित्रों के साथ संवाद कार्यक्रम के तहत् समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में बैठक की । बैठक के दौरान सभी विकास मित्रों की समस्यायों से रुबरु होते हुए उन्हें दिशा-निर्देश दिया। विकास मित्रों को समाज के हर समस्याओं के प्रति जागरूक रहने अधिकारियों को अवगत कराते रहने की बात कही।
शिवहर जिला के प्रखंड डुमरी कटसरी क्षेत्र श्याम पुर भटहा के बीते दिन नयागांव पूर्वी वार्ड नं 1 शिव दुलारी देवी के पति जीतू राम निधन होने की सूचना मिलने पर पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे ,इस मौके पर बिहार सरकार मंत्री जनक राम ने कहा कि आपकों न्याय मिलेगा इस दौरान जिला पदाधिकारी एसडीएम एवं प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष से लेकर सभी कोर कमिटी के सदस्य मौजूद रहे।
रिपोर्टर