
अज्ञात अपराधियों ने बाइक रोककर पति-पत्नी को चाकू से गोदा, पति की मृत्यु -पत्नी घायल ,रेफर
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Mar 14, 2025
- 16 views
जिला ब्यूरो चीफ अंकित कुमार उर्फ आकाश साहू की रिपोर्ट
शिवहर--- आज होली के दिन अपराधियों ने खून की होली खेली है। अज्ञात अपराधियों ने बाइक सवार दंपति को चाकू से गोदकर एक की हत्या कर दी पत्नी को घायल कर दिया है।
पिपराही थाना क्षेत्र के डूबा पुल के कोल्हापुर के नजदीक बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने एक दंपति जो ससुराल जा रहे थे, उसको रोक कर चाकू से गोद कर पति की मौके पर हत्या कर दी वहीं पत्नी को चाकू गोद कर घायल कर दिया है।
पिपराही पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचे या जहां चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया है जबकि सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना क्षेत्र के रामनगरा वार्ड नंबर 7 निवासी 25 वर्षीय अरविंद ठाकुर को मौत होने पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परिजनों ने बताया है कि आज सुबह तकरीबन 6:30 बजे मृतक अरविंद ठाकुर अपने पत्नी रीमा देवी तथा 5 वर्षीय अपने पुत्र अनिकेत तथा 4 वर्षीय पुत्र आदित्य को लेकर मोटरसाइकिल से शिवहर जिले के राजाडीह अपने ससुराल अवधेश ठाकुर वार्ड नंबर 12 के यहां जा रहा था। तभी डूबा पुल के बीच में सुबह के तकरीबन 8:00 बजे कोल्हापुल के नजदीक अज्ञात अपराधियों ने गाड़ी रोक कर चाकू से गोदकर हत्या कर दी है। वही उसके पत्नी को भी चाकू मार कर घायल कर दिया इसके इलाज के लिए मुजफ्फरपुर भेजा गया है।
दो अबोध बच्चे इस घटना को देखकर हक्का-बक्का है तथा रो-रो कर उसका बुरा हाल है। इस घटना से मृतक के परिजनों के बीच रोष भी है।
रिपोर्टर