20 मार्च को गुप्ताधाम महोत्सव


रोहतास। जिले ऐतिहासिक नगरी बाबा गुप्ता धाम की नगरी चेनारी में 20 मार्च को गुप्ताधाम महोत्सव का अगाज होने वाला है बाबा गुप्तेश्वर धाम के नाम पर होने वाला ये महोत्सव बड़े ही धूमधाम से होता है जिला प्रशासन की ओर से इस इवेंट को भव्य एवं दिव्य बनाने की तैयारी रामदुलारी गांगा उच्च प्लस टू विद्यालय के प्रागंण में जोरो शोरो से चल रहा है।

इस महत्वपूर्ण महोत्सव की तैयारी का फीडबैक खुद डीएम उदिता सिंह द्वारा स्थानीय प्रशासनिक अधिकारीयों से लिया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट