गुप्ता धाम महोत्सव में नामचीन कलकारों ने बिखेरे जलवे


रोहतास। जिला क चेनारी के राम दुलारी गंगा इंटर स्तरीय विद्यालय परिसर में गुरुवार को जिला प्रशासन के द्वारा महोत्सव आगाज किया गया इस भव्य और दिव्य कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी उदिता सिंह और पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम का शुरुआत शिव स्तुति और गणेश वंदना से किया गया इस कार्यक्रम में कलाकारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें दर्शन मंत्रमुग्ध हो उठे इस महोत्सव में स्थानीय कलाकार से लेकर नामचीन कलाकार भी भाग लिए बता दे की कैमूर पहाड़ी में बसे प्रसिद्ध प्राचीन गुप्ता धाम जहां पर भस्मासुर को भगवान शिव ने भस्म किया था प्रत्येक साल बसंत पंचमी और महाशिवरात्रि पर प्रदेश के कोने-कोने से लोग दर्शन करने के लिए आते हैं इसी को ध्यान में रखते हुए गुप्ताधाम महोत्सव का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम में गायक अभिलाष पांडेय, उत्तमा मिश्रा, भवानी पांडेय, अपूर्वा प्रियदर्शी ने हजारों दर्शकों को मन मोह लिया। इसमें हर-हर शंभू पर भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट