रात्रि वाहन चेकिंग में 1 लाख का जुर्माना


 रोहतास। जिला मुख्यालय सासाराम में आगामी त्योहारों के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा पर अतिरिक्त जोर दिया है। SP रौशन कुमार के निर्देशन में नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय की अध्यक्षता में देर रात करगहर चौक से वाहन जांच अभियान शुरू किया गया।

पुलिस दल ने पुरानी जीटी रोड और चौसा-सासाराम स्टेट हाइवे पर वाहनों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए दस्तावेजों, ट्रैफिक नियमों के अनुपालन और शराबबंदी की स्थिति की जांच की।कल देर रात की चेकिंग में कुल एक लाख रुपए से अधिक का जुर्माना वसूल किया गया था ।

एसपी रौशन कुमार ने बताया कि अपराध रोकथाम और नियंत्रण के लिए सभी थानों को विशेष निर्देश जारी किए गए हैं। रामनवमी, रमजान-ईद और चैती छठ के अवसर पर संदिग्धों की पहचान और निगरानी के लिए विशेष कार्रवाई की जा रही है। थानों से प्राप्त नियमित रिपोर्टों के आधार पर त्वरित कदम उठाए जा रहे हैं।

जिला मुख्यालय में ट्रैफिक लाइटों के बावजूद कुछ लोगों द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था, जिसके चलते पुलिस ने सख्त निर्देश जारी किए हैं कि सभी नागरिकों को ट्रैफिक नियमों का पूर्ण पालन करना होगा। नगर थानाध्यक्ष ने आश्वस्त किया कि यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट