
धूम धाम से मनाई गई चक्रवर्ती सम्राट अशोक की जयंती
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Apr 05, 2025
- 13 views
रोहतास।फारसी साम्राज्य जो सिकंदर के साम्राज्य से 40 गुना बड़ा था, उसकी राजधानी सूसा एवं एकबतना भी सम्राट अशोक की राजधानी पाटलिपुत्र के आगे फीकी थी । राजभवन ऐसा कि असोक के 650 साल बाद फाहियान ने लिखा है कि एक एक ईंट जस की तस है, जबकि ताकतवर सीमेंट की उम्र भी 100 साल से अधिक नहीं है। ऐसा था भारत में अशोक-राज । उक्त बातें भाषा वैज्ञानिक सह इतिहासकार राजेंद्र प्रसाद ने कही ।
शोभायात्रा के नगर भ्रमण के बाद स्थानीय कुशवाहा सभा भवन में कार्यक्रम आयोजित हुआ । जिसमें SDM सासाराम आशुतोष रंजन, भाषा वैज्ञानिक राजेंद्र प्रसाद, बौद्ध भंते सारनाथ ,मेयर, डिप्टी मेयर , सत्यनारायण स्वामी सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहें ।
वहीं दूसरी तरफ महापौर काजल कुमारी द्वारा धर्मशाला मोड़ के निकट सम्राट अशोक जयंती के शुभ अवसर पर महान सम्राट अशोक की स्मृति स्थल का उद्घाटन किया गया एवं जन्मोत्सव मनाया गया।बता दें कि आज बिहार का राजकीय समारोह अशोक जयंती प्रदेश भर में धूम धाम से मनाया गया है । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार , डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सहित अन्य नेताओं ने अशोक जयंती मनाया ।प्रत्येक युग और प्रत्येक राष्ट्र में ऐसे सम्राट का प्रादुर्भाव नहीं होता है ।संसार के इतिहास में असोक अद्वितीय सम्राट हैं । अखंड भारत के नायक, उत्तर में हिन्दुकुश की श्रेणियों से लेकर दक्षिण में गोदावरी नदी के कर्नाटक तक तथा पूर्व में बंगाल से पश्चिम में अफगानिस्तान से आगे सबसे बड़े भारतीय साम्राज्य के चक्रवती सम्राट अशोक जी की जयंती पर कोटिश नमन।
रिपोर्टर