उड़ान पुल बना मौत का फंदा !

जाहिद मुक्तार शेख का नंगे पांव तपती धूप में अनशन, चेतावनी— "महाराष्ट्र दिवस तक नहीं मानी मांगे, करूंगा आत्मदाह"

भिवंडी। शहर का उड़ान पुल अब लोगों के लिए सहूलियत नहीं, बल्कि जानलेवा खतरा बन चुका है। सुरक्षा दीवार के अभाव और अवैध तारों के जाल ने इस पुल को हादसों का अड्डा बना दिया है। इसी गंभीर मुद्दे को लेकर भिवंडी के समाजसेवक जाहिद मुक्तार शेख ने पालिका मुख्यालय के सामने तपती धूप में नंगे पांव खड़े होकर कई दिनों से अनशन शुरू कर रखा है। जाहिद शेख का आरोप है कि उड़ान पुल पर सुरक्षा दीवार नहीं होने के कारण बीते वर्षों में कई वाहन और लोग पुल से नीचे गिर चुके हैं, जिससे गंभीर हादसे और मौतें हुई हैं। पुल की ऊंचाई भी लगातार मरम्मत के कारण बढ़ती जा रही है, जिससे खतरा और भी बढ़ गया है। इतना ही नहीं, पालिका के विद्युत विभाग की घोर लापरवाही से पुल पर अवैध केबल, नेटवर्किंग व अन्य तारों का जाल बिछा हुआ है, जो न सिर्फ अस्थायी है, बल्कि जानलेवा भी। जाहिद शेख की मांग है कि पुल पर मजबूत सुरक्षा दीवार लगाई जाए और इन अवैध तारों को तुरंत हटाया जाए। शेख ने चेतावनी दी है कि यदि महाराष्ट्र दिवस (1 मई) तक उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे पालिका मुख्यालय के सामने आत्मदाह कर लेंगे.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट