भिवंडी में घरेलू हिंसा का मामला: महिला ने पति, सास और ननद पर मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न का लगाया आरोप

शांतिनगर पुलिस स्टेशन में तीनों के खिलाफ मामला दर्ज

भिवंडी। भिवंडी के समद नगर क्षेत्र से एक और घरेलू हिंसा का मामला सामने आया है, जिसमें एक 33 वर्षीय महिला ने अपने पति, सास और ननद पर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला की शिकायत के आधार पर शांतिनगर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

फरियादी महिला हे़रा कौसर शाहबाज अहमद मोमिन निवासी कासिमपुरा ने पुलिस को बताया कि उनके पति शाहबाज अहमद गुफरान मोमिन, सास वाफिया गुफरान मोमिन और देवर शेरियाज मोमिन ने उन्हें शादी के बाद से ही मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान करना शुरू कर दिया था। महिला का आरोप है कि ससुरालवालों द्वारा प्रताड़ित किए जाने के कारण उनका मानसिक स्वास्थ्य भी प्रभावित हुआ है।शिकायत मिलने के बाद शांतिनगर पुलिस ने आरोपी पति, सास और देवर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 85,115(2),352,351(2) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट