
विद्युत विभाग की लापरवाही-लगभग 50 बीघा गेहूं का फसल जलकर हुआ राख
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Apr 10, 2025
- 812 views
कैमूर-- जिला के कुदरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भदौला मौजा खालसा पुर व मौजा बहेरा में विद्युत विभाग की लापरवाही, चिंगारी गिरने से लगी आग लगभग 50 बीघा गेहूं का फसल जलकर हुआ राख। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार समय 12:00 बजे के लगभग विद्युत चिंगारी गिरने से गेहूं के फसल में आग लग गया जो की देखते ही देखते बिकराल रूप धारण कर लिया, ग्रामीणों द्वारा जिसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दिया गया मौके पर पहुंच अग्निशमन विभाग द्वारा बहुत ही मशक्कत के बाद दो गाड़ियों से आग पर काबू पाया गया। जिसमें भदौला ग्राम वासी अजय चौबे, बब्बन सिंह, विनोद सिंह, सुशील सिंह, गीता पटेल, त्रिवेणी सिंह, नरेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, भरत सिंह का लगभग 50 बीघा जमीन पर लगे गेहूं का फसल जल का राख हो गया। भदौला पंचायत के सरपंच सह पंच सरपंच संघ के प्रदेश महासचिव दिलीप कुमार सिंह, भदौला वार्ड -8 के वार्ड परिषद अखिलेश कुमार चतुर्वेदी सहित पीड़ितों की माने तो यह विद्युत विभाग की लापरवाही है जिसके वजह से इतने बड़े भूभाग पर लगे गेहूं का फसल जलकर राख हो गया। लोगों ने बताया कि हाई वोल्टेज तार लूज होने की वजह से बार-बार टकराते रहता है जिससे चिंगारी गिरने की वजह से आग लग जाता हैं।एक सप्ताह पूर्व भी विद्युत चिंगारी गिरने से आग लग गया था जिसमें की स्थानीय किसानों की 5 बीघा गेहूं का फसल नष्ट हो गया था, फिर भी विद्युत विभाग द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया, यदि समय रहते इस ओर ध्यान दिया गया होता तो इतने भूभाग पर लगे हुए फसल कभी भी नष्ट नहीं होता।
रिपोर्टर