
बसरठी पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर फरार अभियुक्त के घर किया नोटिस चस्पा
- वेद प्रकाश शुक्ल, विशेष संवाददाता
- Apr 10, 2025
- 267 views
जौनपुर (बरसठी): जनपद में अपराध की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं के पर्यवेक्षण में बसरठी थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव के नेतृत्व में फरार चल रहे अभियुक्त करन चौहान के खिलाफ नोटिस चस्पा कर उद्घोषणा किया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, करन चौहान पुत्र रामउजागिर चौहान निवासी मोलनापुर के विरुद्ध थाना बसरथी में मुकदमा संख्या 308/2024 धारा 352, 309(6), 317(2) बीपीएनएस के अंतर्गत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज था और वह लंबे समय से फरार चल रहा था। कोर्ट से गैर-जमानती वारंट जारी होने के बाद पुलिस टीम ने अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए योजना बनाकर उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन वह पकड़ में नही आया तत्पश्चात प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव, उपनिरीक्षक जितेन्द्र बहादुर सिंह, हेड कांस्टेबल उमाशंकर सिंह व कांस्टेबल प्रिंस की टीम ने अभियुक्त के निवास स्थान पर दबिश देकर उसके घर पर न्यायालय के आदेश पर डुगडुगी बजाकर उद्घोषणा करते हुए नोटिस चस्पा किया ।
रिपोर्टर