डायन के आरोप में महिला को पीटने से मौत


रोहतास। जिले के जंगली पहाड़ी इलाके नौहट्टा थाना क्षेत्र में बीमारी से एक बच्चे की मौत के बाद बच्चे के आक्रोशित परिजनों ने पड़ोसी महिला की पीटकर गला दबाकर हत्या कर दी।

मामले में रोहतास एसपी रौशन कुमार के निर्देश पर डिहरी एसडीपीओ टू बंदना मिश्रा के मौजूदगी में की गई छापामारी में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

घटना की पुष्टि रोहतास एसपी रौशन कुमार ने करते हुए बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपते हुए अगली कार्रवाई जारी रखी है।

बताया गया कि नौहट्टा थाना क्षेत्र के हुरमेंठा गांव में एक 8 वर्षीय बच्चे की बिमारी से मौत के बाद मृतक बच्चा रंजन के परिजनों ने गांव के ही एक 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला किस्मतिया देवी पर डायन-बिसाही का आरोप लगाते हुए पीटकर गला दबाकर हत्या कर दी।

 सूत्रों की मानें तो बुजुर्ग महिला पर कुल्हाड़ी से भी हमला किया गया था। 

बुजुर्ग महिला की पिटाई तब तक की गई जब तक वह मर नहीं गई।

 बता दे कि दोनों उरांव आदिवासी परिवार हैं। घटना के संबंध में बताया जाता है कि हुरमेठा के उपेंद्र उरांव का 8 साल का बेटा रंजन कि पिछले कुछ दिनों से तबीयत खराब थी। लेकिन अचानक उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। बालक रंजन की मौत के बाद उसके परिजनो ने अपने घर के ही बगलगीर हरिवंश उरांव की 60 वर्षीय पत्नी किस्मतिया देवी पर डायन-बिसाही का आरोप लगा दिया। मृतक बच्चा 8 साल का रंजन का शव लेकर लोग किस्मतिया देवी के घर पहुंच गए और मारपीट करने लगे।

 आरोप है कि मृतक रंजन की मां प्रमिला देवी ने ही बुजुर्ग महिला किस्मतिया देवी पर हमला कर दिया। पहले तो ईट, पत्थर, डंडा आदि चलाई, बाद में धारदार हथियार से भी हमला कर किस्मतिया देवी को मौत के घाट उतार दिया। जंगली पहाड़ी जनजातीय लोग इस इलाके में रहते हैं। जहां आज भी अंधविश्वास का बोलबाला है। सूचना पर पुलिस गांव में पहुंची तथा 8 वर्षीय बालक रंजन एवं 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला किस्मतिया देवी की शव की पोस्टमार्टम कराकर पुलिस पूरे घटना की बारीकी से जांच कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट