
आशा कर्मी के चयन में विवाद की स्थिति, बढ़ाई गई आम सभा की तिथि
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Apr 12, 2025
- 53 views
संवाददाता सुचित पाण्डेय की रिपोर्ट
रामपुर (कैमूर)-- शुक्रवार को रामपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलाॅव के वार्ड नंबर 10 नौहट्टा गांव से है जहा पंचायत के मुखिया सीमा देवी के अध्यक्षता में एवं डॉ रमेश कुमार प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रामपुर एवं बीसीएम अखिलेश कुमार की उपस्थिति में आम सभा कर आशा का चयन प्रक्रिया शुरू की गई, मिली जानकारी के मुताबिक वार्ड नंबर 10 में कुल चार आवेदन पड़े हैं, जिसमें से एक विधवा महिला आशा कुमारी योग्यता स्नातक के साथ-साथ नर्स का काम करने का भी अनुभव बताया जाता है। ग्रामीणों का कहना है की सर्वसम्मति से वोटिंग कराकर आशा कर्मी का चयन कराया जाए। परंतु बीसीएम के द्वारा मार्गदर्शिका दिखाते हुए बताया गया कि हम चुनाव के द्वारा चयन नहीं कर सकते हैं, हम जब भी आशा कर्मी का चयन करेंगे तो सरकारी गाइडलाइन के आधार पर ही करेंगे। ग्रामीणों के द्वारा हु हल्ला करने के पश्चात डीसीएम ने बताया कि अगर आप ग्रामीणों में इतनी सहमति है तो शेष तीन लोगों का आवेदन वापस कर लीजिए केवल विधवा बच जाएगी उसका चयन कर दिया जाएगा, जिसमें दो आवेदिका अपना नाम वापस लेने के लिए राजी हुई परंतु एक आवेदीका नाम वापस लेने से इनकार कर दिया। विवाद की स्थिति को देखते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा आपस में सहमति बनाने हेतु 25 दिन का समय दिया गया। मौके पर वार्ड सदस्य अर्जुन सिंह, प्रहलाद गौड़, हरिश्चंद्र प्रजापति, सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर