आजमगढ़ जिला शहर कांग्रेस कमेटी ने जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदया उत्तर प्रदेश को एक ज्ञापन सौपा


आजमगढ़ जिला शहर कांग्रेस कमेटी ने जिलाधिकारी के माध्यम से  महामहिम राज्यपाल महोदया उत्तर प्रदेश को नामित के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपते हुए शहर कांग्रेस कमेटी के नवनिर्वाचित शहर अध्यक्ष रियाजुल हसन ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी स्कूलों में नये सत्र का प्रारम्म हो चुका है। उत्तर प्रदेश के निजी स्कूल पूरी तरह से मनमानी पर उतारू हो चुके हैं एवं विद्यालय को उन्होंने लूट का तंत्र बना दिया है। वे न सिर्फ मनमानी फीस वृद्धि कर रहे हैं बल्कि अपनी बतायी गयी दुकानों से ही किताबें और यूनिफॉर्म मनमाने दामों पर खरीदने के लिए अभिभावकों पर दबाव बना रहे हैं।

इस भीषण महंगाई में जहाँ एक तरफ अभिभावकों के लिए अपना घर चलाना मुश्किल हो रहा है, वहीं स्कूलों के इस लूट तंत्र के कारण वे घनघोर मानसिक प्रताणना से गुजर रहे हैं। निजी स्कूलों का यह आचरण न लोकतंत्र और न ही कल्याणकारी  के सिद्धान्तों के अनुकूल है। कांग्रेस पार्टी निजी स्कूलों के इस निंरकुश और शोषक प्रवृत्ति की घोर भर्त्सना करती है एवं आपसे मांग करती है कि इस लूटतंत्र का त्वरित संज्ञान लेते हुए निजी स्कूलों हेतु फीस, किताबों एवं यूनिफॉर्म के लिए एक न्यायोचित एवं छात्रहितकारी नियमावली अविलम्ब बनवाने की मांग की इस मौके पर नजम शमीम पूर्व शहर अध्यक्ष तेज बहादुर यादव एडवोकेट असहद बृजेश पांडे शंभू शास्त्री शीला भारती प्रदीप कुमार यादव हरिओम उपाध्याय मंत्र राज यादव अमित पांडे तुषार सिंह गोविंद शर्मा रामप्यारे यादव मुन्नू मौर्य वीरेंद्र चौहान देव मुनि राजभर आदि लोग उपस्थित रहे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट