टीबी मुक्त बनाने में मुखिया का सहयोग


 रोहतास।टीबी मुक्त पंचायत अभियान के तहत जिले के कोचस प्रखंड के नरवर पंचायत अंतर्गत पंचायत सरकार भवन पर जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर पंचायत भवन में मुखिया दुर्गावती देवी की अध्यक्षता में एक जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग, जनप्रतिनिधि, पंचायती राज विभाग के कर्मी, आशाकर्मी और ग्रामीणजन बड़ी संख्या में शामिल हुए।बैठक में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर तुषार कुमार ने टीबी के लक्षण, उपचार और इससे बचाव के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टीबी एक जानलेवा लेकिन पूरी तरह से ठीक होने वाली बीमारी है, बशर्ते समय रहते इसका जांच और इलाज शुरू हो। सरकारी अस्पतालों में इस बीमारी की निःशुल्क जांच और इलाज की सुविधा उपलब्ध है टीबी मरीजों की पहचान कर उनके संपर्क में आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग करना जरूरी है ताकि संक्रमण की कड़ी को तोड़ा जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि सही जानकारी और जागरूकता से ही इस बीमारी पर काबू पाया जा सकता है। मुखिया प्रतिनिधि मेजर महेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि"मुखिया का कर्तव्य है कि वह अपने पंचायत के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करे। हम सभी मिलकर अगर संकल्प लें, तो यह पंचायत टीबी मुक्त बन सकती है। मैं स्वयं इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ कदम से कदम मिलाकर चलूंगा।" उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अपने कार्यक्षेत्र में टीबी से पीड़ित लोगों की पहचान कर जांच और इलाज सुनिश्चित करवाएं। जनभागीदारी और सरकारी प्रयासों के माध्यम से गांव-गांव तक स्वास्थ्य जागरूकता पहुंचे और टीबी जैसी गंभीर बीमारी को जड़ से खत्म किया जा सके। मौके पर उपस्थित मुखिया दुर्गति देवी,डॉक्टर तुषार कुमार, BCM अजय कुमार,प्रतिमा देवी, मुखिया प्रतिनिधि मेजर महेंद्र प्रसाद सिंह एवं वार्ड सदस्य ग्रामीण जनता उपस्थित थे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट