
पुलिस पर हमले के पांच आरोपी के घर पर चला बुलडोजर
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Apr 14, 2025
- 81 views
रोहतास।सासाराम में एक साथ 5 घरों की कुर्की करवा कर SP ने नज़ीर पेश कर ही दिया । बुल्डोजर से ताहिर कुरैशी का दरवाजा तोड़ अंदर घुसी पुलिस तो घरों में दुबके मोहल्लेवासी ।
यौन उत्पीड़न के वारंटी खलील कुरैशी पे. तौकीर कुरैशी गिरफ्तार करके ले जा रही पुलिस टीम पर पत्थरबाजी करवा कर "स्वयं ही आफत को निमंत्रण दे दिया है" । SP ऐसी नज़ीर पेश करेंगे की मनबढूं असामाजिक तत्व पुलिस पर हमला करना भूल जायेंगे। SP रौशन कुमार ने 5 दिनों के भीतर कोर्ट के आदेश पर संवैधानिक तरीके से तौकीर सहित 4 अन्य के घरों पर बुल्डोजर चलवा दिया है । कुर्की भी वीडियोग्राफी के साथ हुई है ।
सासाराम के मुरादाबाद गांव में 5 दिन पहले यानी 8 अप्रैल 2025 तारीख को रात में पुलिस टीम पर हुए पत्थरबाजी के बाद प्रशासन ने तुरंत और कड़ा रुख अपनाया है। पुलिस बल ने कोर्ट के आदेश के तहत पांच आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटते हुए उनके निवास स्थानों की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई अंजाम दी।
कुर्की कार्रवाई के दौरान पुलिस भारी ताकत के साथ बुलडोज़र लेकर मौके पर पहुंची। इस मौके पर मुरादाबाद गांव में 5 मुख्य आरोपियों – ताहिर कुरैशी, गोप कुरैशी, ढुल्लू कुरैशी, असगर कुरैशी और आस मो कुरैशी के निवास स्थानों पर विशेष ध्यान दिया गया और कुर्की किया गया । इन्हीं अभियुक्तों पर 2018 के एक पुराने मामले में भी कार्यवाही दर्ज थी।
पत्थरबाजी कर छुड़ा लिए , 4 पुलिसकर्मी घायल हुए थे।
घटना 8 अप्रैल रात की है, जब सासाराम के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुरादाबाद गांव में पुलिस एक टीम के साथ पोस्को एक्ट (यौन उत्पीड़न) के वारंटी तौकीर कुरैशी को गिरफ्तार करने पहुंची थी । गिरफ्तार करके ले जाने के दौरान आरोपियों और मोहल्लेवासियों ने मिलकर पुलिस पर पत्थरबाजी और धक्का मुक्की कर दिया, जिसमें एक सब-इंस्पेक्टर समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। इतना ही नहीं, भीड़ ने आरोपियों को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ाकर फरार करा दिया ।
इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने पुराने केस खंगालने शुरू किए। जांच में पता चला कि आरोपी वर्ष 2018 के एक मामले में भी संलिप्त थे। इसी आधार पर कोर्ट से कुर्की-जब्ती का आदेश प्राप्त हुआ, जिसके तहत कार्रवाई की गई।
सासाराम के एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि यह मामला भले ही पुराना हो, लेकिन हालिया हमले से साफ है कि आरोपी अब भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल हैं। इसलिए कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए इन पर कठोर कदम उठाया गया है।
मुरादाबाद गांव में भारी पुलिस बल की मौजूदगी थी।
इस कार्रवाई के दौरान गांव में बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किए गए ताकि किसी भी विरोध या अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। बुलडोजर की मौजूदगी और पुलिस की कार्रवाई ने पूरे क्षेत्र में खौफ का माहौल पैदा कर दिया, जिससे अब अवैध गतिविधियों में शामिल रहने वाले लोग डरेंगे ।
SP रौशन कुमार ने नज़ीर पेश करके दिया साफ़ संदेश कि यह कार्रवाई दर्शाती है कि पुलिस प्रशासन ने अपराध से निपटने के लिए न केवल तत्काल कार्रवाई की है, बल्कि पुराने मामलों पर भी पुनर्विचार करते हुए कड़ी कार्रवाई की गारंटी दी है। यह संदेश संबंधित अपराधियों के लिए स्पष्ट रूप से संकेत है कि कानून किसी के लिए भी नरम नहीं होगा।
रौशन कुमार ने साफ किया है कि आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी और कानून हाथ में लेने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। यह सख्ती अपराधियों के लिए एक कड़ा संदेश है।
.
रिपोर्टर