
धूमधाम से मनाई गई डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Apr 14, 2025
- 32 views
संवाददाता श्याम सुंदर पाण्डेय की रिपोर्ट
दुर्गावती(कैमूर)-- धमधाम से मनाई गई डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134 जन्म जयंती। इस अवसर पर गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा दुर्गावती बाजार में स्थापित प्रतिमा से लेकर पूरे बाजार में घूमते हुए निकाली गई। बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद बाजार का परिभ्रमण करते हुए प्रतिमा स्थल पर लोगों ने एक सभा की जिसमें ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए बड़ी संख्या में युवा युवती महिला पुरुष और नव जवाने ने भी भाग लिया। सभा को संबोधित करते हुए कई वक्ताओं ने बाबा साहब के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला और उनके किए हुए देश के प्रति कार्यों की सराहना की। बकताओ में शिवबचन राम बहुजन समाज के रामगढ़ विधानसभा अध्यक्ष राम अवतार राम पूर्व प्रखंड प्रमुख हंसराज भारती उपाध्यक्ष मकसूद मुखिया कोषाध्यक्ष शिक्षक पटवारी लाल लाला तिवारी पूर्व प्रमुख छबिलाल राम रामराज भारती मुख्य वक्ता रामगढ़ विधानसभा के बहुजन समाज के पूर्व प्रत्याशी रहे पिंटू यादव उर्फ सतीश यादव रहे।
वही भाकपा माले के द्वारा भी दुर्गावती बाजार में अंबेडकर की जयंती मनाई गई जो दुर्गावती डाक बंगला से मार्च निकालकर बाजार घूमते हुए बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। माल्यार्पण करने वालों में भाकपा माले के प्रखंड सचिव मनीष कुमार सिंह जिला कमेटी सदस्य बर मंसूर हंस लाल बिना लाली देवी आशा देवी वृंदा देवी आदि दर्जनों लोगों ने माल्यार्पण किया। बकताओ ने कहा कि बाबा साहब के सपनों का भारत बनाने की जरूरत है जिससे आपसी भाईचारा आपस में कायम रहे।
रिपोर्टर