
बाबतपुर एयरपोर्ट विस्तारीकरण: सगुनहा से दल्लीपुर तक बनेगी फोरलेन सड़क, 760 किसानों की जमीन अधिग्रहित*
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Apr 16, 2025
- 23 views
Reporter _Rinku gupta
वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बाबतपुर एयरपोर्ट रनवे के विस्तारीकरण से जुड़े 2.40 किमी फोरलेन सड़क और 450 मीटर लंबी टनल निर्माण का शिलान्यास किया गया है। इसके बाद परियोजना से संबंधित प्रक्रियाएं तेज़ी से शुरू हो गई हैं।
इस परियोजना के तहत सगुनहा, कर्मी, धरमनपुर से लेकर दल्लीपुर तक की मौजूदा सड़क हटाई जाएगी और नए मार्ग का निर्माण किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) की टीम ने नए मार्ग का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है, जिसे मंजूरी भी मिल चुकी है।
पीडब्ल्यूडी के अनुसार, 2.70 किमी लंबे इस मार्ग पर लगभग 51.94 करोड़ रुपये की लागत आएगी। वहीं, टनल निर्माण के लिए सिसवां, बसनी और पुरारघुनाथपुर गांवों के 760 किसानों की जमीन अधिग्रहीत की जाएगी।
एडीएम प्रशासन बिपिन कुमार ने जानकारी दी कि सभी किसानों को नोटिस भेज दिए गए हैं और उनसे संबंधित जमीन के कागजात एडीएम कार्यालय में जमा करने को कहा गया है। कागजातों के सत्यापन के बाद मुआवजा सीधे किसानों के खातों में भेजा जाएगा।
इस परियोजना से एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी बेहतर होगी और यातायात व्यवस्था को नया आयाम मिलेगा।
रिपोर्टर