
यात्री को लूटने वाले शातिर अपराधी जीआरपी के हत्थे चढे
- Hindi Samaachar
- Dec 21, 2018
- 315 views
मिर्जापुर ।। यात्रियों को लूटने वाले शातिर अपराधी को जीआरपी पुलिस ने किया गिरफ्तार उच्च अधिकारियों के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष जी. आर. पी. मिर्जापुर केदारनाथ मौर्य के नेतृत्व में उपनिरीक्षक दीनानाथ यादव मय हमराही हेड कांस्टेबल वकील राम, हेड कांस्टेबल श्रवण कुमार यादव, व कांस्टेबल मिथिलेश कुमार पांडे के द्वारा रेलवे स्टेशन मिर्जापुर में चेकिंग की जा रही थी दौराने चेकिंग प्लेटफार्म नंबर एक के पूर्वी छोर पर सीमेंट बेंच के पास समय लगभग 3:50 बजे एक शातिर किस्म का अपराधी जो चोरी करने के उद्देश से रेलवे स्टेशन पर आया हुआ था पकड़ा गया यह अपराधी पूछने पर अपना नाम विवेक कुमार त्रिपाठी पुत्र द्वारिका प्रसाद त्रिपाठी मोहल्ला राजा विजयपुर कोठी अशोका स्वीट हाउस के पीछे थाना कोतवाली शहर जनपद मिर्जापुर उम्र 40 वर्ष बताया जिस की तलाशी लिया गया तो इसके पास से मुकदमा अपराध संख्या 229/18 धारा 380/ 411 आई.पी.सी. से संबंधित एक मोबाइल एक जोड़ी चांदी का पायल व ₹1000/- नगद तथा मुकदमा अपराध संख्या 253/18 धारा 380/411 आई.पी.सी. से संबंधित रुपया 720/- चोरी का बरामद हुआ जिसे मौके से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है उक्त अपराधी, सक्रिय अपराधी है जो लगातार ट्रेनों में चोरी कर रहा था जिसकी गिरफ्तारी से निश्चित रूप से अपराध में कमी आएगी।
रिपोर्टर