निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन


रोहतास । स्थानीय नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, जमुहार के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा रोहतास जिले के अकोढी़गोला प्रखंड अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय ,चांदी में दो दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ।विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक 24  और 25 अप्रैल को मध्य विद्यालय ,चांदी के विभिन्न कक्षाओं के लगभग 200 छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच करने के उपरांत चिकित्सकों द्वारा उन्हें उपयुक्त सलाह दिया गया। इस दौरान छात्रों को मुंह की स्वच्छता ,शारीरिक कार्य शीलता ,पोषण आदि से संबंधित जानकारी प्रदान की गई तथा उन्हें शारीरिक रूप से जो जो भी समस्याएं थी उसकी जांच करके उचित सलाह दिया गया। इस स्वास्थ्य शिविर  को संचालित करने में कम्युनिटी मेडिसिन के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर नीपेंद्र आनंद, वरीय शिक्षक डॉक्टर नवीन कुमार ,डॉक्टर राहुल चंद्रा, डॉक्टर श्वेता सुमन एवं डॉ ज्योति कुमारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जबकि कम्युनिटी मेडिसिन विभाग में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे चिकित्सा इंटर्न एवं कनिय चिकित्सकों ने स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाया।*

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट