
टारगेट बॉल राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में बालिकाओं ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- May 03, 2025
- 286 views
तलेन l 27 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दसवी सब जूनियर टारगेट बाल की राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता का आयोजन आगरा ( उत्तर प्रदेश) मे आयोजित की गई थी जिसमें मध्यप्रदेश राज्य के बालक एवं बालिकाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फ़ाइनल तक का सफ़र तय किया है ! बालिका टीम में सलोनी( सर्वोदय तलेन) जानकी( सर्वोदय तलेन) मधु( सर्वोदय तलेन) सारिका सिंह गौतम(भोपाल) दिव्यांशी बाथरे(नर्मदापुरम) वनिका यती(भोपाल) इशिका गुप्ता(भोपाल) राजनंदिनी राजपूत(भोपाल) इशिका कटारे(भोपाल) प्रिया राजपूत(भोपाल) शनाया सोनाक्षी उज्जैनिया(भोपाल) सृष्टि यादव(भोपाल) निहारिका(रतलाम) कशिश नामदेव(भोपाल) कामाक्षी(रतलाम) टीना(रतलाम) भ्रांति(रतलाम) आदि शामिल रही।
मध्यप्रदेश टारगेटबॉल संघ के सचिव श्री अभिषेक सिंह और सर्वोदय विद्यालय तलेन के सचिव लोकेश यादव व अन्य सभी संस्थाओं के निर्देशक / प्रधानाध्यापक और समस्त जिले के जिला सचिवों ने सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएँ दी!
रिपोर्टर