दो दिवसीय मूक कोर्ट का समापन


रोहतास।गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय ,जमुहार के अंतर्गत संचालित नारायण स्कूल आफ लॉ के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय सातवें इंट्रा मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आज समापन हो गया ।दो और तीन मई को हुए इंट्रा मूट कोर्ट प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम संकाय के निदेशक एवं शिक्षकों के माध्यम से किया गया ।प्रतियोगिता के बाद विशेषज्ञों द्वारा जारी परिणाम के अनुसार सर्वश्रेष्ठ पुरुष वक्ता के रूप में मिस्टर शुभम संदीप चुने गए जबकि महिला वक्ता के रूप में सुश्री शायिका परवीन चुनी गई ।इसी प्रकार सर्वश्रेष्ठ रिसर्चर के रूप में सुश्री सुहानी प्रसाद तथा सर्वश्रेष्ठ मेमोरियल के लिए सुश्री खुशी कुमारी ,मिस्टर शुभम संदीप एवं सुश्री मुस्कान यादव चयनित हुए। इसी प्रकार उपविजेता टीम में सुश्री शीतल सिंह, सुश्री नेहा कुमारी ,सुश्री सुप्रिया चौधरी रहे ,जबकि सर्वश्रेष्ठ टीम के रूप में सुश्री खुशी कुमारी, मिस्टर शुभम संदीप एवं सुश्री मुस्कान यादव चयनित किए गए ।इसकी जानकारी कार्यक्रम के संयोजक एवं नारायण स्कूल आफ ला के शिक्षक मिस्टर सुबोध कुमार सिंह ने दी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट