सासाराम में अंधेरे में हुई नीट की परीक्षा!


रोहतास। जिला मुख्यालय सासाराम में अंधेरे में हुई नीट की परीक्षा। परीक्षा गाइड लाइन के बावजूद भी कई केंद्रों पर उपलब्ध नहीं था जनरेटर की सुविधा।

तेज आंधी व बारिश के कारण 3:30 बजे से ही शहर में गुल हो गई थी बिजली 

सासाराम । बिहार में ध्वस्त शिक्षा व्यवस्था का एक और उदाहरण रविवार को सासाराम में नीट की परीक्षा के दौरान देखने को मिला ।जहां रोहतास के 6 केंद्रों पर हो रहे नीट की परीक्षा के दौरान बच्चों ने लगभग आधे घंटे तक अंधेरे में नीट की परीक्षा दी। कई केंद्रों पर तो बच्चों को इस खिड़की से उस खिड़की शिफ्ट करने में ही 20 से 25 मिनट का समय बीत गया। उक्त बातें जन सुराज के जिला प्रवक्ता विनोद तिवारी ने प्रेस बयान जारी कर कहीं। उन्होंने कहा कि रोहतास के 6 केदो पर रविवार को दोपहर 2:00 से शाम 5:00 बजे तक निट की परीक्षा हो रही थी। लगभग 3:30 बजे तेज आंधी और बारिश के कारण जिले की बिजली गुल हो गई। जिससे सभी परीक्षा केदो पर अंधेरा छा गया। उन्होंने बताया कि एसपी जैन कॉलेज में परीक्षा दे रही रांची से आई एक बच्ची संस्कृति वशिष्ठ ने बताया कि बिजली गुल होने के बाद बच्चों को खिड़की पर शिफ्ट किए जाने का सिलसिला चला जो 25 मिनट तो तक चलते रह गया। इस कारण भी नीट की परीक्षा 25 मिनट तक प्रभावित हुई । जन सुराज की टीम अन्य केंद्रों का भी जानकारी इकट्ठा कर रही है । यह नीट की परीक्षा देने वाले बच्चों के भविष्य के साथ बड़ा खिलवाड़ है। इस खिलवाड़ के खिलाफ जन सुराज आंदोलन भी कर सकता है। बिहार में बच्चों का भविष्य सुरक्षित नहीं है यह नीट परीक्षा के दौरान सासाराम में की गई व्यवस्था से सामने आ गया है। जन सुराज पार्टी बिहार में व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई लड़ रही है और जब तक इस तरह की लापरवाहियों में सुधार नहीं होगा तब तक जनसुरज लड़ाई लड़ती रहेगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट