डीजल टैंकर और ट्रेलर में भीषण टक्कर आग की लपटों में जल उठे दोनों वाहन


रोहतास।सासाराम के राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब डीजल से लदा एक टैंकर और एक भारी ट्रेलर की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेलर का अगला हिस्सा सीधे टैंकर में घुस गया। इसके कुछ ही पल बाद टैंकर में भीषण आग भड़क उठी, जिसने दोनों वाहनों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। बुधवार की सुबह लगभग 4 बजे यह दुर्घटना हुआ ।हादसे के कुछ ही मिनटों में आग की तीव्र लपटें पूरे क्षेत्र में फैल गईं। जलते वाहनों को देख आसपास से गुजर रहे लोग दहशत में आ गए। एनएच-19 पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और ट्रैफिक पूरी तरह ठप हो गया।घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई टीमें मौके पर पहुंचीं। करीब दो घंटे की कठिन कोशिशों के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका। सौभाग्यवश, ट्रेलर पर लदा गैस टैंकर आग की चपेट में नहीं आया, जिससे एक बड़ी त्रासदी टल गई।इस घटना में ट्रेलर के चालक गुजरात के वड़ोदरा निवासी राजेश ठाकुर झुलस गया ।हालांकि, उसने कूद कर अपनी जान बचा ली। एनएचएआइ की टीम ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

मामले में धौडाढ़ थाने के सहायक थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह करीब तीन बजे कंचनपुर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर दो वाहनों की टक्कर के बाद अचानक आग लग गयी । घटना की सूचना पर तत्काल धौडाढ़ थाने की पुलिस पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया । इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया । क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटा कर एनएच पर वाहनों का परिचालन सामान्य कराया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट