
सोन नदी में नहाने गए पिता-पुत्र सहित तीन लोग डूबे
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- May 17, 2025
- 15 views
रोइहतास। जिले में मां के दाह संस्कार के बाद स्नान करने के क्रम पिता पुत्र सहित तीन डूब गए एक घर में चार मौत हो गई है।जबकि डूबने वाले एक शव को बरामद किया गया है।अंतिम संस्कार के लिए आए थे। नौहट्टा थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह उल्ही सोन नदी में स्नान करने गए तीन लोग डूब गए। डूबने वालों की पहचान नागेश्वर शर्मा(65), उनके बेटे रंजन शर्मा(20) और सत्येंद्र शर्मा के बेटे रितेश शर्मा के रूप में हुई हैं। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय गोताखोरों ने रितेश शर्मा का शव बरामद कर लिया है।
वहीं नागेश्वर शर्मा और रंजन शर्मा की तलाश जारी है। घटना की सूचना मिलते ही अंचल अधिकारी और नौहट्टा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। एसडीआरएफ टीम को भी सूचित कर दिया गया है।
रिपोर्टर