
पीएमएफआई योजना को लेकर बैठक
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jun 04, 2025
- 33 views
रोहतास। महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र रोहतास की अध्यक्षता में सभी बैंकों के साथ पीएफएमई योजना से संबंधित समीक्षा बैठक की गई।
आज के इस बैठक में आगामी 13 जून 2025 को आगामी मेगा pmfme बिहार कॉन्क्लेव के आयोजन को सफल बनाने हेतु विमर्श किया गया। उक्त बैठक में अग्रणी बैंक प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र के उद्योग विस्तार पदाधिकारी,जिला संसाधन सेवी, मौजूद थे।मेगा कैंप हेतु रोहतास जिला को सैंक्शन के लिए 62 का टारगेट एवं डिसबर्समेंट के लिए 77 का टारगेट मिला है।सभी बैंक के डीसीओ से अनुरोध किया गया कि उक्त टारगेट को ससमय पूरा कर ले ताकि राज्य में रोहतास अव्वल स्थान पर रहे।
रिपोर्टर