
डीएम के जनता दरबार में 111मामले आये
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jun 13, 2025
- 22 views
रोहतास।जिला पदाधिकारी उदिता सिंह रोहतास, सासाराम द्वारा जिला जनता दरबार डी० आया डी० ए०, रोहतास के समा कक्ष में आयोजन किया गया, अपर समाहर्ता, सह-अपर जिला दंडाधिवारी, रोहतास, रोहतास, सासाराम, जिला बंदोबस्ती पदाधिकारी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, निदेशक, डी० आर० डी० ए०, रोहतास विशेष कार्य पदाधिकारी, रोहतास, सासत्यम एवं प्रभारी पदाधिकारी, लोक शिकायत अनुश्रवण कोषांग-सह-महाप्रबंधक, जिला उद्योग फेन्द्र, रोहतास, सासाराम एवं जिला मुख्यालय स्थित सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं जिले के सभी अंचल अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया। उक्त जनता दरबार में कुल-111 (एक सौ ग्यारह व्यक्ति उपस्थित हुये, जिनों विषयवार / विभागवार यथा-राजस्व, विकास एवं अन्य विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं/शिकायतों को अलग-अलग पंक्तियों में बैताकर सभी आवेदकों से जिला पदाधिकारी, रोहतास साताराम के द्वारा जिला स्तरीय सभी पदाधिकारियों के साथ एक-एक करके सभी आवेदकों से साक्षात्कार करते हुये उनके करियादों / समस्याओं को सुना गया तथा उनसे प्राप्त आवेदन पत्रों पर त्वरित निष्पादन करने हेतु संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को आवश्यक निदेशों के साथ तत्काल कार्रवाई करने हेतु इस्तगत करा दिया गया।लोक साक्षात्कार के समय ही शिकायत एवं समस्याओं के समीक्षोपरान्त ऐसे आवेदन पत्रों को जिसमें लोक शिकायत निवारण अधिनियम (PGRO) के तहत सुनवाई के योग्य थे, वैसे आवेदको के शिकायतों एवं समस्याओं की सुनवाई करते हुये नियमांनुसार त्वरित निष्पादन करने का निदेश के साथ संबंधित लोक शिकायत निवारण पदाधिकारियों क्या सासाराम, विक्रमगंज एवं विहरी को जनता दरबार में ही हसागत करा दिया गया। सभी प्राप्त आवेदन पत्रों के निष्पादन कराये जाने हेतु ऑन लाईन कराया गया तथा संबंधित लोफ शिकायत निवारण पदाधिकारियों के द्वारा पंजियन की कार्रवाई भी प्रारम्भ करा दिया गया, ताकि आवेदनकर्ताओं के द्वारा अपने आवेदन पत्रों पर किये गये कार्रवाईयों के बारे में अद्यतन जानकारी प्राप्त किया जा सके।
इसके अतिरिक्त कुछ आवेदकों के आवेदन पत्रो यथा श्री बेचन साह पिता-सा रामबचन साह, ग्राम-पो०-विपस (मर्दन राय) बाना-कगहर, जिला रोहतास, के द्वारा घर बनाने से रोकने, अवैध कब्जा करने से संबंधित आवेदन पत्र को अधल अधिकारी, करगहर एवं थानाध्यक्ष करणाहर को भेजा गया. श्रीमती सबिता देवी ग्राम सोनाडीह, पो०- बमनी, जिला-रोहतास के द्वारा प्रधान मंत्री आवास योजना में सूची ने नाम दर्ज करने संबंधी आवेदन पत्र को प्रखंड विकास पदाधिकारी, करगहर को, आकाशदीप गुप्ता, अध्या जीद खक, एनीकट, डिहरी का आवेदन पत्र सामाजिक कार्य यथा-गी सेवा एवं अन्य पशुओं के वाचन एवं उपचार करने हेतु भूमि आवंटन हेतु अंचल अधिकारी, विहरी एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता, डिहरी को भेजा गया. अवेदिका प्रभा देगी, भौजा अमरा तालाब से संबंधित आवेदन पत्र इन्दा आवास हेतु श्री रामसुरेश सिंह पिता स्वं रामअशीष सिंह ग्राम-पी०-पांयत थाना-राजपूर जिला-रोहतास का आवेदन पत्र के०सी०सी० ऋण राति भुगतान के एवज में बैंक द्वारा कमिशन मागने के सबंध में एल० डी० एम०, रोहतास को भेजा गया, राजकिशोर सिंह ग्राम-इटिन्हा, माना-गासरीगंज ग्रामीण जनता का आवेदन पत्र इग्टिहा के पाल सनाज के लोगों के द्वारा ओटा, नाद, चरण एवं सीढ़ी निर्माण कर गली अतिक्रमण करने एवं गाली का पानी रोकने रैयती जमीन में गिराने के पलते फसल बर्बाद होने के संबंध में आवेदन पत्र अंचल अधिकारी, नासरीगंज को भेजा गया, रामेश्वर सिंह ग्राम-सोनाडीह थाना-करगहर का राशनकार्ड बनाये जाने तथा चालू करने के संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी, सासाराम को एवं श्रीमती यशोदा देवी पत्ति लोकनाथ सिंह, थाना-गीला के आवेदन पत्र अपने जमीन पर मकान नहीं बनाये जाने के संबंध में को कार्यपालक अभियंता, विद्युत विहरी को एवं श्रीमती सुचना देवीं पति संजय कुमार पाठक, वार्ड नं-नगर पंचायत कोचस के द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत कोचत के द्वारा उपेन्द्र कुमार सिंह के द्वारा वार्ड नं0-10 में बिना नका पूर्व सरकारी रास्ता पर भवन निर्माण कर सार्वजनिक चरण संर्कीण किये जाने के संबंध में आवेदन पत्र को कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत कोचस को जहांथ कर निमयानुसार आवश्यक कार्रवाई करते हुये विभादन करने के निदेशों के साथ भेजा गया है।
रिपोर्टर