प्रत्येक श्रद्धाजंलि सभा में वृक्षारोपण कर अर्पित करेंगे श्रद्धासुमन- प्रदीप


*दिवंगत व्यक्ति को वृक्ष के रूप में जीवित रखने का प्रयास* 


ग्राम आटडीह में छांगुर बिन्द की 110 वर्षीय दादी माँ सोनिया कुंवर का देहांत 01 जून 2025 को हो गया था  जिनकी श्रद्धांजलि सभा में आए सिसौड़ा पंचायत के वर्तमान मुखिया ने दादी माँ के नाम पर आम का पौधा भेंट किया और वृक्षारोपण करवाने का कार्यक्रम किया।  प्रदीप मुखिया ने कहा कि इस तरह पौधा भेंट करने पौधा लगवाने से दो लाभ होता है पहला जिस मृतात्मा के नाम पर यह वृक्षारोपण होता है वो सख्सियत समाज के बीच वृक्ष के रूप में जीवित रहते हैं।वृक्ष हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। वे न केवल हमें फल, फूल और छाया प्रदान करते हैं, बल्कि वे हवा, पानी और मिट्टी को भी शुद्ध करते हैं। वृक्ष जलवायु परिवर्तन को कम करने, वन्यजीवों को आश्रय प्रदान करने और हमारे स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।  इसलिए दादी माँ पेड़ के रूप में हम सभी के बीच जीवित रहेगी।  इस मौके पर  बड़ौरा पंचायत के मुखिया पप्पू पासी, डॉ जवाहर बिन्द, शेषनाथ कुशवाहा, सुमंत बिन्द,    बृजमोहन राम, रामअवध कुशवाहा, धनन्जय भारती, सुरेमन कुमार, मनोज कुमार एवं सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे। ये वृक्षारोपण का नेक कार्य अपने आदर्श ऑक्सिजन मैन राजेश कुमार सुमन के दिखाए रास्ते पर चलकर कर रहे है ।  राजेश कुमार सुमन घूम घूमकर मुंह पर मास्क पीठ पर सिलेंडर लिए सांसे हो रही है कम , आओ पेड़ लगाए हम का नारा बुलंद कर रहे और बेटियों के नाम लाखो पौधरोपण कार्य किए है। इन्हें इनके नेक कार्य पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण कार्य के लिए राष्ट्रपति द्वारा/ केंद्र सरकार / बिहार सरकार द्वारा अवार्ड दिया जाना चाहिए।श्रद्धांजलि सभा के रूप श्रद्धासुमन अर्पित करने जानी मानी बिरहा जगत की हस्तियां उपस्थित रही। जिनमें ओमप्रकाश दीवाना, गीता त्यागी, देवलाल यादव, प्रमिला बौद्ध, सुधीर लाल यादव, बुल्लू मस्ताना एवं अन्य कई गायक कलाकार उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट