
पांच लापता लड़कियों में चार गुजरात से बरामद
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jun 22, 2025
- 94 views
रोहतास।चार लापता नाबालिग लड़कियाँ गुजरात से सकुशल बरामद, एक अन्य की तलाश जारी, गांधीनगर पुलिस के सहयोग से रोहतास पुलिस को मिली बड़ी सफलता।21 जून की संध्या को हुई जब वादी द्वारा नौहट्टा थाना अध्यक्ष को लिखित सूचना दी गई कि उनकी नाबालिग पुत्री सहित गाँव की कुल पाँच लड़कियाँ 19 जून की सुबह 10 बजे घास काटने के लिए घर से निकली थीं, परंतु वे वापस नहीं लौटीं। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बावजूद उनका कोई सुराग नहीं मिला। तकनीकी विश्लेषण एवं आसूचना के आधार पर यह पता चला कि सभी पाँच लड़कियाँ 19 जून को सासाराम रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़कर गुजरात के गांधीनगर चली गई थीं। तत्पश्चात गांधीनगर पुलिस अधीक्षक से संपर्क कर पूरी जानकारी साझा की गई।
गुजरात पुलिस के सहयोग से गांधीनगर के इन्फो सिटी थाना क्षेत्र स्थित एक मकान से चार नाबालिग लड़कियों को सकुशल बरामद कर लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में लड़कियों ने बताया कि वे अपनी सहेली के साथ गुजरात में घूमने और काम करने के उद्देश्य से गई थीं।
बरामद लड़कियों की सकुशल वापसी के लिए विशेष पुलिस टीम को गुजरात भेजा जा रहा है। वहीं, पाँचवीं लापता लड़की रीमा कुमारी (उम्र 18 वर्ष), पिता- मदन पासी, निवासी- उल्ली, थाना- नौहट्टा, जिला- रोहतास की बरामदगी के लिए लगातार प्रयास जारी हैं।
रिपोर्टर