
शराब में तीन जेल
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jun 22, 2025
- 47 views
रोहतास। जिले के चेनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने शराब सेवन के आरोप में तीन शराबियों को गिरफ्तार किया है। राजेश कुमार राम, उम्र- करीब 28 वर्ष ,पिता- शिवमुनि राम,
02. रमन कुमार, उम्र- करीब 19 वर्ष, पिता- मुन्ना राम
दोनों सा० लांजी, थाना- चेनारी, जिला- रोहतास को शराब सेवन के आरोप में विधिवत गिरफ्तार किया गया है ।
3.मुन्ना राम, उम्र- करीब 31 वर्ष, पिता- शिव बच्चन राम, सा० उगहनी थाना, चेनारी, जिला- रोहतास को शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उक्त तीनों के विरुद्ध मध निषेध एवं उत्पाद विभाग कानून के तहत मुकदमा दर्ज कर एवं कागजी कार्रवाई पूरा कर पेशी हेतु माननीय न्यायालय भेजा जा चुका है
रिपोर्टर