
उप विकास आयुकअध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में विज्ञापन सं○- 01/2025
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jun 23, 2025
- 31 views
रोहतास। डी०आर०डी०ए० सभागार रोहतास (सासाराम ) में विज्ञापन सं०-01 / 2025 के तहत गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन से संबंधित आहूत बैठक में उप विकास आयुक्त रोहतास, जिला बंदोबस्त पदाधिकारी रोहतास, अपर समाहर्त्ता रोहतास, जिला खेल पदाधिकारी रोहतास, सासाराम, सिविल सर्जन रोहतास, जिला बंदोवरत पदाधिकारी रोहतास, पुलिस उपाधीक्षक, सासाराम -1 एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया। उक्त जाँच परीक्षा में पारदर्शिता के लिए आधुनिक तकनीकों का उपयोग हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निम्नांकित निर्देश दिया गया।
उक्त शारीरिक शारीरिक क्षमता जांच को सफल बनाने के लिए पेयजल/शौचायल/मैदान की साफ-सफाई / टँकर / टेंट / पंडाल /भोजन आदि से संबंधित समस्याओं के सामग्री कोषांग का गठन किया गया है जिसे निदेशित किया गया कि उक्त समस्या से संबंधित मामलों की देख-रेख करना सुनिश्चित करेंगे जिनके सहयोग के लिए जिला नजारत पदाधिकारी रोहतास एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता डिहरी को रखा गया हैं। जिला समादेष्टा रोहतास को निदेशित किया गया कि सभी आवश्यक सामग्रियों को जांच करना सुनिश्चित करेंगे।परीक्षा के अभिलेखों को सुरक्षित रखने का दायित्व निबंधन कोषांग को दिया गया।फोटो / हस्ताक्षर मिलान / कार्य स्थल पर जैकट आदि के प्रबंध हेतु टेकनिकल एजेंसियों को निदेशित किया गया।शारीरिक सक्षमता जांच के दौरान कलर आई विजन / हकलाना एवं अन्य शारीरिक जांच हेतु सिविल सर्जन, रोहतास को निदेशित किया गया।नामांकन / हस्ताक्षर मिलान / रनिंग आदि के उत्पन्न समस्याओं के लिए आपत्ति कोषांग को निदेशित किया गया।पेयजल आपूर्ति / बिजली की आपूर्ति / मैदान की साफ-सफाई आदि से संबंधित समस्याओं के लिए संबंधित कार्यपालक अभियंताओं को निदेशित किया गया।
रिपोर्टर