
जीरापुर और माचलपुर मे खाद बीज की दुकानों में मिली गड़बड़ी कार्यवाही की गई प्रस्तावित
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Jun 23, 2025
- 237 views
राजगढ़ । राजगढ़ जिले मे इन दिनों खरीफ फसल की बुआई कही शुरू हो गई तो कही तैयारी चल रही है ऐसे मे अमानक खाद बीज बेचने वाले दुकानों पर बोनि के ठीक समय कृषि विभाग किसानो को अच्छा खाद बीज मिले इसको को लेकर अलर्ट दिखाई दे रहा है!
सोमवार को जिरापुर ब्लॉक की कही दुकानों का निरीक्षण किया गया जिसमे अमानक खाद बीज बेचने वाले दुकानदार पर होगी कार्यवाही को लेकर विभाग दल बल के साथ ओचक निरीक्षण करते हुए किसान के हित में अच्छी पहल करते हुए दिखाई दे रहा है!
राजगढ़ जिले मे कृषि विभाग के सहायक संचालक प्रह्लाद बारेला ने किया निरीक्षण कर गड़बड़ी मिलने वाली दुकानों के विरुध्द कार्यवाही को लेकर प्रतिवेदन सहित मौके पर पंच नामा बनाया गया!
प्रह्लाद बारेला सहायक संचालक कृषि विभाग राजगढ़ का कहना है
जिला कलेक्टर के आदेश है कि किसानो के साथ किसी प्रकार की ठगी न हो उन्हे सही दाम पर सही खाद बीज उपलब्ध हो इसको लेकर आज दुकानों का निरीक्षण किया गया यह निरीक्षण आगे भी जारी रहेगा!
इन दुकानों का पर की जाँच पडताल
जीरापुर के खाद विक्रेता विशाल ट्रेडर्स, रामकरण, बद्रीलाल वही माचलपुर के हर्षिता इंटरप्राइजेज की दुकानों का निरीक्षण किया गया इस दोरान पाई अनियमिता को लेकर प्रतिवेदन तैयार कर कार्यवाही प्रस्तावित की गई!
प्रहलाद बारेला सहायक संचालक कृषि राजगढ़
रिपोर्टर