मुहर्रम में 66 स्थानों पर 264 दंडाधिकारी की नियुक्ति


रोहतास । जिला मुख्यालय सासाराम में मोहर्रम को लेकर अनेक इमामबाड़ों से ताजिया जुलूस निकाला गया, जिसमें हजारों की संख्या में इमाम हुसैन के अक़ीदतमंद सम्मिलित हुए। जुलूस में लोग या अली, या हुसैन आदि के नारे लगाते रहे। ताजिया जुलूस के दौरान युवा तलवार, लाठी आदि कई परम्परागत शस्त्रों के साथ अपनी कलाओं का प्रदर्शन करते देखे गये। करन सराय की ताजिया के जुलूस में आगे-आगे चल रहे राष्ट्रीय स्तर के शायर ज़नाब मतीन सासारामी ने कहा कि पूरे शहर की जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से कर्बला की ओर बढ़ रही है। उन्होंने इस कार्य में सहयोग दे रहे जिला प्रशासन के पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों की बखूबी सराहना की। उमस भरी प्रचंड गर्मी में शहर के कई मुहल्लों के लोगों द्वारा जुलूस में शामिल लोगों को शरबत-पानी पिलाकर उनकी प्यास बुझायी गयी। मुहर्रम को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद दिखा। शहर के 66 स्थानों पर 264 दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति की गयी है। जबकि शहर में 12 दंडाधिकारी एवं 8 पुलिस पदाधिकारी पालीवार वाहन से गश्ती कर रहे हैं। जिला पदाधिकारी उदिता सिंह तथा पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार स्वयं क्षेत्रों का भ्रमण करते देखे गये और पदाधिकारियों से फीड-बैक भी लेते रहे। शहर में कई जगह सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे, ताकि लोगों की गतिविधियों का सही-सही पता चल सके। असामाजिक तत्त्वों पर प्रशासन की पैनी नज़र बनी रही तथा पुलिस पदाधिकारियों को मुहर्रम को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए दिशा-निर्देश दिया जाता रहा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट