एक माह चलेगा हथियारों का भौतिक सत्यापन डीएम


 रोहतास।बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर जिलाधिकारी उदिता सिंह ने शस्त्र सत्यापन को लेकर किया तिथि निर्धारित।

डीपीआरओ आशीष रंजन ने बताया कि विधान सभा निर्वाचन- 2025 को दृष्टिगत रखते हुए शस्त्रों का भौतिक सत्यापन हेतु दिनांक 12.07.2025 से दिनांक 12.08.2025 तक के बीच जिले के सभी थानों के लिए दो-दो तिथियां निर्धारित करते हुए प्रत्येक थाना पर संबंधित अंचलों के अधिकारियों को प्राधिकृत किया गया था, जहां कई थानों में अधिकांश शस्त्रों का सत्यापन किया जा चुका है, परन्तु कुछ थानों में अभी भी काफी संख्या में शस्त्रों का भौतिक सत्यापन किया जाना शेष है। अतः वैसे थानों जहाँ अधिक संख्या में शस्त्रों के भौतिक सत्यापन पूर्व निर्धारित तिथियों को नहीं हो पाया है, वहाँ शस्त्रों के भौतिक सत्यापन हेतु दिनांक - 12.07.2025 से 12.08.2025 तक अंतिम चक्र की तिथि निर्धारित की जाती है एवं थानावार नियमानुसार अंचल अधिकारी को शस्त्रों का भौतिक सत्यापन करने हेतु प्राधिकृत किया जाता है। 

रोहतास जिले के सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों को सूचित किया जाता है कि अपने शास्त्रों का भौतिक सत्यापन निर्धारित तिथियों को संबंधित थाने पर उपस्थित होकर अवश्य करा लें। उपर्युक्त तिथि के बाद बिना सत्यापन कराये धारित हथियार / शस्त्र को अवैध मानते हुए आयुध अधिनियम के सुसंगत धारा के आलोक में निलंबन की कार्रवाई किया जायेगा। सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को निदेश दिया गया है कि अंचल अधिकारियों एवं थानाध्यक्षों प्राप्त संयुक्त प्रतिवेदन संकलित कर दिनांक 14.08.2025 तक जिला शस्त्र शाखा रोहतास को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट