चार महीने बाद भी ई-ऑफिस से नस्तियां भेजने में फिसड्डी आला अधिकारी

नाराज कलेक्‍टर ने दिए नोटिस, मातहत कर्मचारियों को एक-एक वेतन वृद्धि रोकने की चेतावनी


राजगढ़ । प्रदेश शासन द्वारा लगभग चार माह पूर्व सभी जिलों में ई-ऑफिस प्रणाली लागू की जा चुकी है। जिसके तहत अब समस्‍त कार्यालयीन नस्तियां एवं पत्राचार  ऑनलाईन संचालित किया जाना है। कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के लगातार निर्देशों के बावजूद जिले के अनेक अधि‍कारियों ने अभी तक ई-ऑफिस व्‍यवस्‍था में दक्ष होने में रूचि नहीं दिखाई है। जिसके कारण ऐसे अधिकारियों से संबंधित ई-नस्तियां प्रचलन में नहीं आ पा रही हैं। 

सोमवार को आयोजित समय सीमा अंकित पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्‍टर ने इन अधिकारियों की कम्‍प्‍यूटर पर ई-ऑफिस संचालन संबंधी परीक्षा ले ली। परीक्षा के दौरान कार्यपालन यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, सहायक पंजीयक सहकारी संस्‍थाएं एवं कार्यपालन यंत्री पीएचई  ऐसे अधिकारी थे जो कम्‍प्‍यूटर पर ई-आफिस पोर्टल को लॉग-इन भी नहीं कर सके। कलेक्‍टर ने इन अधिकारियों को नोटिस थमाते हुए एक हफ्ते में ई-ऑफिस  प्रणाली का संचालन सीखने की हिदायत दी। बैठक में एक माह में दस से कम नस्तियां ई-ऑफिस के माध्‍यम प्रस्‍तुत करने पर वाणिज्‍यकर अधिकारी एवं खेल व युवा कल्‍याण अधिकारी को भी नोटिस देने के निर्देश दिए गए। 

विभिन्‍न विभागों के 25 दिवस से अधिक समय पोर्टल लाग-इन नहीं करने वाले अधीनस्‍थ कर्मचारियों को एक-एक वेतन वृद्धि रोकने का नोटिस देने के भी कलेक्‍टर द्वारा निर्देश दिए गए। जिन कर्मचारियों की एक-एक वेतन वृद्धि रोकने के नोटिस दिए गए हैं उनमें शिक्षा विभाग के लेखापाल श्री लक्ष्‍मी नारायण नामदेव, वाणिज्‍य कर विभाग से आबकारी श्री पवन टिकेकर, लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग के श्री फूल कुमार दुबे, जल संसाधन विभाग के साहायक प्रबंधक श्री निर्मल पाटीदार, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के सहायक गेड- 2 श्री कमलेश पुष्‍पद, सहायक गेड-3 श्री प्रभात देवगोड़ा, डीसीएम श्री सुनील वर्मा, कृषि विभाग के सहायक ग्रेड-3 श्री नितिन वर्मा एवं श्री बद्रीलाल भिलाला शामिल हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट