भिवंडी पालिका द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन 225 से अधिक लोगों ने लिया भाग

भिवंडी। केंद्र सरकार की स्वच्छ भारत अभियान (शहरी) योजना के अंतर्गत भिवंडी निजामपूर शहर महानगरपालिका के घनकचरा व्यवस्थापन विभाग द्वारा "सफाई अपनाओ, बिमारी भगाओ" उपक्रम का आयोजन किया गया। इस उपक्रम के अंतर्गत 16 जुलाई  को प्रभाग समिती क्रमांक 2 के अंतर्गत स्थित माध्यमिक व कनिष्ठ महाविद्यालय, टेमघर पाईपलाईन में कुल 140 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के अध्यक्ष, समिति के सदस्य, समस्त शिक्षकगण समेत कुल 225 से अधिक विद्यार्थी, शिक्षक, महापालिका अधिकारी और सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता के प्रति नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से एक रैली भी निकाली गई। रैली में छात्रों और कर्मचारियों ने स्वच्छता के नारे लगाते हुए लोगों को साफ-सफाई के महत्व के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम में नगरसेवक बालाराम चौधरी और नगरसेवक मनोज काटेकर विशेष रूप से उपस्थित थे। साथ ही भिवंडी निजामपूर शहर महापालिका के प्रमुख आरोग्य निरीक्षक जे एम सोनवणे, प्रभाग आरोग्य निरीक्षक सुनील पाठारे, आरोग्य निरीक्षक राजेश भोईर, साहिल गायकवाड तथा अन्य मुकादम और कर्मचारी भी मौजूद रहे।।प्रमुख आरोग्य निरीक्षक जे एम सोनवणे ने बताया कि स्वच्छता ही स्वस्थ जीवन की कुंजी है और नागरिकों की सक्रिय भागीदारी से ही इस अभियान को सफल बनाया जा सकता है। महापालिका ने भविष्य में भी इस प्रकार के उपक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट