
सावन में देवघर बाबा मंदिर में अब तक 23 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 25, 2025
- 178 views
देवघर । बाबानगरी देवघर में 11 जुलाई से शुरू हुए राजकीय श्रावणी मेला 2025 के पहले 13 दिनों में 23 लाख 73 हजार 874 श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ पर जलाभिषेक किया. इनमें से 15 लाख 60 हजार 638 आंतरिक अरघा से जबकी 7 लाख 48 हजार 605 बाहरी अरघा से श्रद्धालुओं ने जलार्पण क्रिया. वहीं शीघ्र दर्शनम के माध्यम से 64 हजार 631 श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ पर जल चढ़ाया. पिछले वर्ष की तुलना में इस अवधि में इस बार मंदिर की आय में भी इजाफा हुआ है. अभी तक विभिन्न श्रोतों से मंदिर को 2 करोड़ 39 लाख 25 हजार 311 रुपये की आमदनी हुई है. इस बात कीजानकारी श्रावणी मेला की दूसरी प्रेसवार्ता में जिला उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ ने दी. उपायुक्त ने कहा कि दूसरी सोमवारी के अवसर पर उमड़ी भीड़ को देखते हुए आने वाली सोमवारी के लिए और भी चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन द्वारा अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है. उपायुक्त ने बताया कि मेला में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उपलब्ध कराये गए टेंट सिटी का भी बड़ी संख्या में यात्रियों द्वारा उपयोग किया जा रहा है. अब तक स्वास्थ्य विभाग के शिविर के माध्यम से 71795 श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य जांच की गई.
रिपोर्टर