कैमूर में शराब तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, 76.88 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ महिला समेत तीन गिरफ्तार

जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट 

कैमूर - जिले के रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत रामगढ़-नुआंव पुल पर उत्पाद विभाग की टीम ने एक कार से अंग्रेजी शराब बरामद की है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी में, विभाग की टीम ने 76.88 लीटर अलग-अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब जब्त की है। इस मामले में उत्पाद विभाग की टीम ने दो पुरुषों और एक महिला को गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान इन तीनों को कार के साथ पकड़ा गया,


जिसमें शराब की तस्करी की जा रही थी। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि गिरफ्तार किए गए दोनों युवक सीतामढ़ी जिले के पनौली के रहने वाले हैं। उत्पाद विभाग की टीम गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि इस शराब तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी हासिल की जा सके। यह कार्रवाई बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के अभियान का हिस्सा है। विभाग इस बात की भी जांच कर रहा है कि शराब की यह खेप कहाँ से लाई जा रही थी और इसे कहाँ पहुंचाया जाना था।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट