
श्री नाथ जी की हवेली में हिंडोला उत्सव का शुभारंभ
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Aug 01, 2025
- 105 views
तलेन । तलेन के श्रीनाथजी मंदिर में सावन मास का पारंपरिक झूलोत्सव गुरुवार 24 जुलाई से शुरू हो गया। नगर के मध्य स्थित मंदिर में ठाकुरजी को फूलों से सजे झूले में विराजित किया गया। झांकी के दिव्य दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंच रहे हैं
मंदिर के मुखिया जी के अनुसार, सावन भर ठाकुरजी के झूला दर्शन होंगे। प्रत्येक दिन झूले की थीम और श्रृंगार बदले जाएंगे। यह आयोजन नाथद्वारा की शैली पर आधारित है, जिसमें पारंपरिक साज-सज्जा, फूलों की झांकी और शुद्ध वैष्णव रीति का पालन किया जा रहा है।
भक्ति में डूबा मंदिर परिसर, हर शाम कीर्तन संध्या हर शाम मंदिर में कीर्तन संध्या आयोजित की जा रही है। “श्रीनाथजी झूला झूले...” जैसे भजनों की मधुर धुनों में श्रद्धालु भक्ति में लीन हो जाते हैं। वातावरण में भक्तिरस और शांति का अनुभव होता है।
श्रद्धालुओं से अपील है कि वे सावन मास के इस भक्ति आयोजन में शामिल होकर ठाकुरजी के झूला दर्शन और संध्या कीर्तन का लाभ लें। आयोजकों के अनुसार, झूलोत्सव श्रद्धा और परंपरा का संगम है, जिसे हर दिन नई भव्यता के साथ मनाया जा रहा है।
रिपोर्टर