
श्री आहिर यादव वंशीय राधा कृष्ण बलदाऊ मंदिर ट्रस्ट उज्जैन द्वारा श्री कृष्ण धाम पर पौधरोपण कार्यक्रम सम्पन्न
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Aug 03, 2025
- 370 views
तलेन, राजगढ़ । श्री आहिर यादव वंशीय राधा कृष्ण बलदाऊ मंदिर ट्रस्ट उज्जैन द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन स्थल श्री कृष्ण धाम लाटाहेड़ी पर एक समाज की सामूहिक बैठक का आयोजन किया गया वही बैठक की अध्यक्षता राम गोपाल यादव ट्रस्ट अध्यक्ष नेम सिंह यादव कोषाध्यक्ष ब्यावरा बाबू लाल यादव आगर प्रेम नारायण आगर सविता यादव बढ़ नगर राधेश्याम यादव अटावदा लक्ष्मी चंद यादव सारंगपुर रमेश चंद यादव बादलपुरा सुमेर सिंह यादव वकील नांदेल मुकेश यादव तराना राधे श्याम यादव किलखेड़ा ने की वही सभी सदस्यों का स्वागत यादव महा सभा जिला अध्यक्ष माखन यादव ने अंग वस्त्र पहना कर किया गया वही बैठक मे जिसमे समाज मे व्याप्त कुरुतियों को दूर करने पर विचार विमर्श किया गया वही मृत्युभोज पूर्ण तया बंद करने पर सभी की सहमति दर्ज की गयी वही उज्जैन ट्रस्ट अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन मे कहा की शोक पत्र नहीं छपवाया जाये साथ सामजिक कुरुतियों श्री लड़ने के लिए गांव गांव स्थानीय समिति बनायीं जाए वही शादी समारोह पर भी दिखावा न करें वही समिति द्वारा जिन शोकाकुल परिवारो ने मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों के आग्रह पर शौकपत्र नहीं छपवाया व कार्यक्रम को सूक्ष्म रूप मे किया इसे परिवारो का समिति द्वारा अंग वस्त्र व माला पहना कर स्वागत व सम्मान किया गया वही कार्यक्रम के अंत मे सम्मेलन स्थल पर वृक्षारोपण ट्रस्ट के सदस्यों व स्थानीय लोगो द्वारा किया गया वही इस मौके न प अध्यक्ष नारायण सिंह यादव गोपल यादव शिक्षक पार्षद कैलाश मोहन यादव लक्ष्मी नारायण यादव रतन सिंह यादव भारत सिंह यादव मनमोहन यादव सहित समाज के वरिष्ठ जन उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मनोहर यादव ने किया एवं आभार मुकेश यादव वकील ने माना.
रिपोर्टर