
10 तक सीएम आर जमा करे डीएम
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Aug 03, 2025
- 35 views
रोहतास।जिला पदाधिकारी उदिता सिंह रोहतास की अध्यक्षता में खरीफ विपणन मौसम 2024–25 अन्तर्गत सीएमआर आपूर्ति से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहुत की गयी। बैठक में उपविकास आयुक्त विजय पांडेय रोहतास, जिला सहकारिता पदाधिकारी रोहतास, जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम रोहतास एवं सभी प्रखंडों के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी उपस्थित हुए।
जिला में वर्ष 2024-25 अन्तर्गत कुल 359450.984 M.T. धान अधिप्राप्ति की गई, जिसके समतुल्य CMR के विरूद्ध कुल 236543.76 M.T. CMR राज्य खाद्य निगम को आपूरित की गई है, जो कुल लक्ष्य का 96.24 प्रतिशत है एवं 318.97 लॉट CMR अवशेष है। सभी प्रखंडों के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी से समीक्षा के क्रम में कड़े शब्दों में निदेश दिया गया कि निर्धारित तिथि के अनुरूप अर्थात दिनांक 10.08.2025 तक सभी प्रखंड शत-प्रतिशत सीएमआर आपूर्ति राज्य खाद्य निगम को करना सुनिश्चित करेंगे । अन्यथा की स्थिति में विभागीय कार्रवाई की जाएगी। प्रखंड करगहर एवं प्रखंड काराकाट के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को कड़ी कारण पृच्छा करने का निदेश जिला सहकारिता पदाधिकारी, रोहतास को दिया गया। दोनों प्रखंडों में अधिक मात्रा में अवशेष CMR आपूर्ति हेतु शेष है। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी, सासाराम / डिहरी /बिक्रमगंज को निदेश दिया गया कि जिन समितियों में अवशेष सीएमआर अधिक मात्रा में अर्थात 5 लॉट से अधिक आपूर्ति करना है, वहाँ स्वंय अपने स्तर से प्रतिदिन पर्यवेक्षण का कार्य करना सुनिश्चित करेंगे। जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम को निदेश दिया गया कि किसी भी स्तर पर स्वीकृत्यादेश एवं गन्नी बैग की कमी समितियों को नहीं होनी चाहिए। अंत में जिला पदाधिकारी, रोहतास द्वारा जिला में शेष बचे सीएमआर की शत-प्रतिशत आपूर्ति करने का निदेश देते हुए, सधन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक की कार्यवाही समाप्त की गई।
रिपोर्टर