
जिला परिषद सदस्य नेहा नटराजन ने थामा जनसुराज का दामन
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Aug 03, 2025
- 42 views
रोहतास ।बिहार में जनसुराज द्वारा चलाए जा रहे "बिहार बदलाव यात्रा" की गूंज अब शहरों से लेकर गांवों तक सुनाई देने लगी है। इसी क्रम में रोहतास जिले के सासाराम स्थित अयोध्या पैलेस में आयोजित बदलाव सभा ऐतिहासिक बन गई, जब जिला परिषद सदस्य नेहा नटराजन ने जनसुराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर संगठन को और मज़बूती प्रदान की।
नेहा नटराजन के साथ-साथ विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े कई अनुभवी कार्यकर्ता और सामाजिक क्षेत्र के सक्रिय लोग भी जनसुराज की विचारधारा से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए। सभा में जनसुराज पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उनका फूल-माला पहनाकर स्वागत किया और संगठनात्मक जिम्मेदारियां सौंपीं।
सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव पूनम पासवान ने कहा,
"बिहार को एक नई सोच और नई दिशा देने के लिए जनसुराज पार्टी लगातार संघर्षरत है। आज जिस तरह आम लोग और जनप्रतिनिधि हमसे जुड़ रहे हैं, वह इस परिवर्तन की ताकत को दर्शाता है।"
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष हीरालाल कुशवाहा ने कहा,
"यह सिर्फ एक राजनीतिक बदलाव नहीं, बल्कि सामाजिक और प्रशासनिक सुधार का अभियान है, जिसमें हर जागरूक नागरिक की भागीदारी जरूरी है।"
इस अवसर पर मंच पर मौजूद अन्य प्रमुख नेताओं में जिला प्रवक्ता विनोद तिवारी, विधानसभा प्रभारी आरज़ू खान, वरिष्ठ नेता रोहित पाण्डेय, सऊद आलम लड्डू खान, विनय कुमार सिंह, सहित अनेक जनसुराज पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि बिहार की दशा और दिशा बदलने का समय आ गया है, और जनसुराज ही इसका माध्यम बनेगा।
सभा में भारी संख्या में आम नागरिक, युवाओं, महिलाओं एवं ग्रामीण प्रतिनिधियों की भागीदारी रही, जिन्होंने पूरे उत्साह के साथ पार्टी के विचारों का समर्थन किया। कार्यक्रम के अंत में पार्टी की सदस्यता लेने वालों को संगठनात्मक प्रशिक्षण देने की योजना की भी घोषणा की गई।
रिपोर्टर