खुले डंपर से कचरा ढुलाई, भिवंडी की सड़कों पर फैली बदबू

नागरिकों ने की पालिका से कड़ी कार्रवाई की मांग


भिवंडी। स्वच्छता अभियान के दावों के बीच भिवंडी महानगर पालिका की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है। शहर के कई इलाकों में खुले डंपरों से कचरे की ढुलाई की जा रही है, जिससे सड़कों पर तेज बदबू फैल रही है और नागरिकों का सांस लेना भी मुश्किल हो गया है।

शहर के मुख्य सड़कों पर दररोज जाम लग रहा है। इसी के बीच भीड़भाड़ वाले इलाके में डंपरों द्वारा बिना ढके ठूंस-ठूंसकर भरा गया कचरा की ढुलाई की जा रही है। बारिश से भीगा और सड़ता-गलता कचरा सड़क पर चलने वालों के लिए भारी परेशानी का कारण बना है। मोटरसाइकिल, स्कूटर और रिक्शा चालकों को बदबूदार हवा में सफर करना पड़ रहा है जबकि कई लोग नाक पर रुमाल बांधकर सड़क से गुजरने के लिए मजबूत होना पड़ रहा है। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि खुले डंपरों से कचरा ले जाने के कारण न केवल बदबू फैलती है, बल्कि इससे गंभीर बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। बारिश के मौसम में इस गंदगी से मच्छर, मक्खियां और अन्य संक्रमण फैलाने वाले कीट पनपते हैं। यह स्थिति सीधे-सीधे नगर पालिका की लापरवाही और स्वच्छता नियमों की अनदेखी को दर्शाती है।निवासियों का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं हो रहा। उनका साफ कहना है कि कचरा ढुलाई के लिए केवल ढके और बंद वाहन ही इस्तेमाल किए जाएं, ताकि प्रदूषण और बदबू से शहर को बचाया जा सके।नागरिकों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही पालिका प्रशासन ने इस पर कार्रवाई नहीं की, तो वे सामूहिक रूप से विरोध प्रदर्शन करेंगे। दक्ष नागरिकों की माने तो “जब केंद्र और राज्य सरकार स्वच्छता के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, तो भिवंडी में यह गंदगी कब रुकेगी ?” हलांकि इस बारे में संबंधित अधिकारियों से पूछने की कोशिश की गई किन्तु किसी ने उचित जवाब नहीं दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट