गोगा नवमी पर नगर में निकली छड़ी निशान शोभा यात्रा


तलेन । मंगलवार को वाल्मीकि समाज ने गोगानवमी के उपलक्ष्य में श्री जाहरवीर गोगा बाबा की पवित्र छड़ी निशाना की शोभायात्रा नगर तलेन में निकाली गई।  ढोल डीजे के साथ निकली यहा छड़ी निशान शोभा यात्रा वाल्मीकि  मोहल्ले से प्रारंभ हुई जोकि नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए उगल  नदी पहुंचीं । इस बीच नगर में जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत कर छड़ी निशाना की पूजा अर्चना की गई। वही नगर परिषद तलेन द्वारा भी शोभायात्रा  का स्वागत किया गया ।

उगल नदी पर पूजा अर्चना के बाद छड़ी निशान शोभा यात्रा वाल्मीकि मोहल्ले पहुंची जहां पर छड़ी निशान यात्रा  का  समापन हुआ। इस  छड़ी निशान शोभा यात्रा में ताराचंद वाल्मीकि, रामपाल वाल्मीकि, मनोज वाल्मीकि, , विजय वाल्मीकि, आदि समाजजन सहित नगर के वरिष्ठजन ,पार्षद गण शामिल रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट