
राजपूत समाज ने विधायक मोहन शर्मा का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Aug 21, 2025
- 104 views
कुरावर । अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ब्लॉक कुरावर धर्मशाला निर्माण समिति के तत्वावधान में स्थानीय धर्मशाला प्रांगण में विधायक मोहन शर्मा का जन्म उत्सव एवं स्वागत समारोह बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत विधायक मोहन शर्मा एवं नगर पंचायत अध्यक्ष बाला प्रसाद चंद्रवंशी ने महाराणा प्रताप की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की। इस अवसर पर ब्लॉक के राजपूत समाज में खासा उत्साह देखने को मिला।समारोह में ब्लॉक अध्यक्ष मोती सिंह दरबार, निर्माण समिति अध्यक्ष अर्जुन सिंह परमार एवं प्रदेश उपाध्यक्ष चिंटू बना ने विधायक मोहन शर्मा को माला, साफा एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।
समारोह को संबोधित करते हुए विधायक मोहन शर्मा ने कहा कि “राजपूत सरदारों का मेरा साथ बचपन से आज तक रहा है। आपने हमेशा मुझे स्नेह और आशीर्वाद दिया है। मैं विश्वास दिलाता हूं कि मेरे जीवन का प्रत्येक कतरा हिंदू समाज और सरदारों के लिए समर्पित है। जब-जब आप आदेश करेंगे, मैं उसे शिरोधार्य करूंगा।”इस दौरान नवनियुक्त करनी सैनिकों का भी फूलमालाओं से स्वागत-सम्मान किया गया। सहभोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।अंत में समाज की ओर से निर्भय सिंह राठौड़, कुरावर ने आभार व्यक्त किया।
रिपोर्टर