बरसठी में आवास योजना को मिली रफ्तार

बरसठी । बरसठी विकासखंड में मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत शुक्रवार को अहम कार्यवाही की गई। शासन से बजट प्राप्त होते ही लंबित 38 लाभार्थियों के खातों में द्वितीय किस्त की धनराशि भेज दी गई। इस कदम से अब निर्माण कार्य में तेजी आने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है।


खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) वर्षा बंग ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में बरसठी को कुल 279 आवास स्वीकृत हुए थे। इनमें से 214 लाभार्थियों को तीसरी किस्त जारी कर उनके मकान पूर्ण कराए जा चुके हैं, जो विभाग की एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि शेष 65 आवासों में से 27 लाभार्थियों को द्वितीय किस्त पूर्व में ही जारी कर दी गई थी, लेकिन 38 लाभार्थियों का भुगतान शासन से बजट न मिलने के कारण रुका हुआ था। शुक्रवार को जैसे ही बजट प्राप्त हुआ, सभी 38 लाभार्थियों के खातों में राशि ट्रांसफर कर दी गई।

बीडीओ ने स्पष्ट किया कि अब शेष सभी 65 आवासों की तीसरी किस्त भी जल्द जारी की जाएगी। इसके बाद सभी लाभार्थियों को पूरा भुगतान मिल सकेगा और समयसीमा के भीतर निर्माण कार्य पूर्ण कराया जा सकेगा। साथ ही बीडीओ वर्षा बंग ने ग्राम पंचायत अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे लाभार्थियों को निर्माण कार्य जल्द शुरू कराने के लिए प्रेरित करें और सुनिश्चित करें कि कार्य गुणवत्ता मानकों के अनुरूप ही हो। उन्होंने कहा कि योजना की निगरानी सख्ती से होगी ताकि शासन की मंशा “हर पात्र परिवार को पक्का मकान” समयबद्ध रूप से पूरी हो सके।

मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) – बरसठी विकासखंड

  • कुल आवास स्वीकृत – 279
  • पूर्ण आवास – 214
  • शेष आवास – 65
  • 38 लाभार्थी – द्वितीय किस्त अब जारी
  • 27 लाभार्थी – पहले ही प्राप्त द्वितीय किस्त
  • जल्द जारी तीसरी किस्त – 65 लाभार्थी


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट