पुत्र की इलाज हेतु वाराणसी जाने के क्रम में मोटरसाइकिल हुआ दुर्घटनाग्रस्त अधिवक्ता घायल

कैमूर-- अधिवक्ता जावेद खान सिविल कोर्ट भभुआं कैमूर का पुत्र की इलाज हेतु वाराणसी जाने के क्रम में, दिनांक 22 अगस्त 2025 को चंदौली से 2 किलोमीटर पहले मोटरसाइकिल हुआ दुर्घटनाग्रस्त अधिवक्ता हुए घायल। संदर्भ में 23 अगस्त 2025 को जिला अधिवक्ता संघ भभुआंं कैमूर के महासचिव मंटू पाण्डेय के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया, कि भभुआं अधिवक्ता संघ के अधिवक्ता जावेद खान ग्राम - बीयूर, थाना- चैनपुर, जिला- कैमूर जो सिविल कोर्ट भभुआं कैमूर में नियमित वकालत करते हैं। जो दिनांक 22 अगस्त 2025 को भभुआंं कैमूर सिविल कोर्ट से काम करके, अपने मोटरसाइकिल से 3:00 बजे दिन में बनारस जाने के लिए अपने भाई के साथ, अपने बेटा का इलाज कराने हेतु जा रहे थे, तभी चंदौली उत्तर प्रदेश से 2 किलोमीटर पहले मोटरसाइकिल के सामने जानवर आने के बाद बचाव करने के क्रम में अज्ञात मोटरसाइकिल की चपेट में आने से दुर्घटनाग्रस्त हो गए। जिस वजह से गंभीर रूप से घायल हो गए जिनके सर फट गया, पैर सहित चेहरा, कमर और पीठ में भी काफी चोटें आई हैं। आसपास उपस्थित लोगों द्वारा चंदौली एक निजी अस्पताल में इलाज हेतु पहुंचाया गया, जहां से चिकित्सकों द्वारा तत्काल इलाज के माध्यम से आराम पहुंचाने के बाद, समुचित इलाज हेतु वाराणसी के लिए स्थानांतरित किया गया, जहां इलाज के उपरांत स्थिति सामान्य है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट