
कई जिलों को जोड़ने वाला इंदिरा मिल चौराहा उगापुर शौचालय एवं जल से वंचित
- ज्वाला प्रसाद यादव, संवाददाता भदोही
- Aug 26, 2025
- 30 views
भदोही । इंदिरा मिल चौराहा उगापुर सैकड़ों गाँवो एवं कई जिलों को जोड़ने वाले उगापुर बाजार आज भी शौचालय–मूत्रालय और पेयजल सुविधा से वंचित।
जिम्मेदारों कि अनदेखी आम जनता बेहाल,प्रशासन के नाक के नीचे इंदिरा मिल चौराहा उगापुरपुर बाजार बदहाल आज भी मुलभुत सुविधाओं को तरस रहा है सैकड़ों गाँवों का सहारा माने जाने वाला इंदिरा मिल उगापुर बाजार, जो लुम्बिनी–दुद्धी मार्ग पर बसा है, आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। प्रतिदिन हजारों की भीड़ जुटने वाले इस प्रमुख बाजार में न तो शौचालय की व्यवस्था है, न ही मूत्रालय और न ही पेयजल की कोई सार्वजनिक सुविधा। त्योहारों में बढ़ती हैं परेशानी इंदिरा मिल एवं उगापुर बाजार की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि नवरात्र में यहाँ का माहौल सांस्कृतिक आस्था से सराबोर रहता है। बाजार के मध्य स्थित श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में रात्रि के समय श्रीरामलीला का मंचन होता है। साथ ही यहाँ आयोजित ऐतिहासिक भरतमिलाप को देखने दूर-दराज़ से लोग आते हैं। दुर्गा पूजा पंडालों की श्रृंखला इस बाजार की धार्मिक महत्ता को और बढ़ा देती है।
लेकिन इतनी भीड़भाड़ और धार्मिक आयोजनों के बीच शौचालय, मूत्रालय और पेयजल का अभाव महिलाओं, बालिकाओं और वृद्धजनों के लिए गंभीर समस्या बन जाता है। बाजार इतना घना बसा हुआ है कि मूत्रालय के लिए उचित जगह निकालना प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है। नतीजतन आम लोग मजबूरीवश किसी दीवार पर या उसके पीछे प्रशाधन करने को विवश हो जाते हैं। साफ-सफाई की स्थिति बदतर होती जा रही है। और तो और इंदिरा मिल चौराहे पर पुलिस कर्मियों के लिए बैठने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है विडंबना यह है कि इसी बाजार में स्थित राजकीय आयुर्वेद औषधालय जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पहुंच चुका है और वहाँ भी प्रसाधन की कोई व्यवस्था नहीं है। इलाज कराने आए मरीज और उनके परिजन असुविधा झेलने को मजबूर हैं।इतना ही नहीं, बाजार के मध्य श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में स्थित पुलिस चौकी में भी शौचालय व मूत्रालय का अभाव है। पूरे बाजार में एक भी हैंडपम्प या सार्वजनिक नल की व्यवस्था नहीं है। बाहर से आने वाले लोग पानी के लिए इधर-उधर भटकते हैं या दुकानों से बोतलबंद पानी खरीदने को विवश हो जाते हैं। गर्मी के दिनों में यह स्थिति और भी भयावह हो जाती है।
रिपोर्टर