पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बरसठी जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बरसठी थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना क्षेत्र के ग्राम गनेशपुर में दिनांक 21 अगस्त 2025 को पारिवारिक विवाद के चलते गीता देवी पत्नी शिवकुमार उम्र करीब 35 वर्ष निवासी गनेशपुर ने अपने पति शिवकुमार के सिर पर घर में पड़े बांस के मोटे डंडे से वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही थाना बरसठी पर मुकदमा अपराध संख्या 167/2025 धारा 105 बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई। प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव के नेतृत्व में उपनिरीक्षक पारसनाथ यादव, उपनिरीक्षक जितेन्द्र बहादुर सिंह, हेड कांस्टेबल राजेन्द्र पटेल व महिला कांस्टेबल अनुपमा सिंह ने वादी मुकदमा रामराज पुत्र बुद्धीराम निवासी गनेशपुर की मदद से अभियुक्ता गीता देवी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया तथा हत्या में प्रयुक्त बांस का डंडा बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्ता के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट