
सासाराम स्टेशन के पास रेल हादसे में 18 वर्षीय लड़की की मौत
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Aug 26, 2025
- 63 views
रोहतास। जिला मुख्यालय सासाराम स्टेशन के समीप तकिया ब्रिज के पास आज सुबह एक दर्दनाक रेल हादसा हुआ। डाउन मेन लाइन पर वाराणसी-बड़कखाना यात्री गाड़ी की चपेट में आने से लगभग 18 वर्षीय युवती की मौत हो गई।
सूचना के अनुसार, यह दुर्घटना सासाराम स्टेशन डाउन मेन लाइन के किलोमीटर संख्या 573/16–14 के मध्य हुई। घटना के बाद डाउन लाइन पर रेल परिचालन प्रभावित रहा।
घटना की जानकारी मिलते ही निरीक्षक प्रभारी सासाराम के निर्देश पर उप-निरीक्षक डी. एस. राणावत और सहायक उप-निरीक्षक विजय शंकर मौर्य तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। जांच में यह पाया गया कि युवती का शव पटरियों के बीच पड़ा हुआ था। सिर और पैर पर गंभीर चोटें थीं।मौके पर राजकीय रेल थाना सासाराम की टीम, पुलिस अवर निरीक्षक विश्वनाथ सिंह के नेतृत्व में पहुंची। शव की तलाशी के दौरान कोई पहचान पत्र नहीं मिला। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से मृतका की पहचान चांदनी कुमारी के रूप में हुई, जो बस्ती मोड़ स्थित शिव मंदिर के पास रहती थी।
यह घटना कई सवाल छोड़ जाती है।क्या युवती रेल लाइन पार कर रही थी या हादसे के पीछे कोई और वजह थी?
रेलवे ट्रैक पार करने की लापरवाही कब तक जानलेवा साबित होती रहेगी?
क्या सुरक्षा इंतज़ाम और जागरूकता से ऐसे हादसों को रोका जा सकता है?
रिपोर्टर